संत पापा ने बेनेजुएला में राजनीतिक वार्ता की अपील की

मलेरिया के इलाज के लिए अपनी माँ के साथ इंतजार करते बच्चे

संत पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना के उपरांत बेनेजुएला के लोगों की याद की।

उन्होंने कहा, "मैं बेनेजुएला के लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ, खासकर, जो संकट की स्थिति में हैं।" हम प्रार्थना करें कि प्रभु दोनों पक्षों को प्रेरित एवं आलोकित करे ताकि वे जितना जल्दी हो सके एक समझौता पर आ सकें तथा देश एवं समस्त क्षेत्र के हित हेतु लोगों की पीड़ा का अंत हो सके।

तब संत पापा ने रोम तथा विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, "मैं खासकर, पम्पलोना के युवाओं, रेन्युम ख्रीस्ती द्वारा संचालित प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने वालों, नाजरेथ के पवित्र परिवार की धर्मबहनों एवं बेरगामों के दृढ़ीकरण प्राप्त करने वाले लड़के-लड़कियों का अभिवादन करता हूँ।"

उसके बाद संत पापा ने संत पेत्रुस प्रांगण में उपस्थिति पोलैंड के विश्वासियों तथा चेस्तोकोवा तीर्थस्थान में रेडियो मरिया तीर्थयात्रा के प्रतिभागियों की भी याद की एवं उन्हें प्रोत्साहन दिया।   

अंत में, उन्होंने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Add new comment

6 + 7 =