संत पापा ने नौकरी की तलाश करने वालों के लिए प्रार्थना की

काम करते संत जोसेफ और येसु

आज येसु का पालक पिता बढ़ाई संत जोसेफ का पर्व है। इसी के उपलक्ष्य में संत पापा फ्राँसिस ने एक ट्वीट प्रेषित कर संत जोसेफ से अर्जी की।

संत पापा ने इस प्रकार अर्जी की, "हे संत जोसेफ, नाजरेथ के विनम्र मज़दूर हमें ख्रीस्त की ओर ले चल, उन लोगों के त्याग का समर्थन कर, जो भलाई करते हैं तथा उन लोगों के लिए प्रार्थना कर, जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है अथवा जो नौकरी की तलाश करने में असमर्थ हैं।"

संत पापा फ्राँसिस ने 30 अप्रैल के ट्वीट संदेश में पवित्र आत्मा से संचालित होने की जागरूकता हेतु प्रार्थना का आह्वान किया।

उन्होंने संदेश में लिखा, "हम प्रभु से प्रार्थना करें कि वे हमें वह चेतना प्रदान करें कि हम पवित्र आत्मा से संचालित हुए बिना, उन्हें अपने जीवन का नायक बनाये बिना सच्चे ख्रीस्तीय नहीं हो सकते।"

ज्ञात हो कि येसु ख्रीस्त ने पुनरूत्थान के बाद अपने शिष्यों को पवित्र आत्मा प्रदान किया जिसने उन्हें साहस और सामर्थ्य प्रदान किया। वे आज भी कलीसिया में विद्यामान हैं एवं सभी विश्वासियों का संचालन करते हैं।

Add new comment

11 + 7 =