संत पापा का अभिवादन

आमदर्शन समारोह में दौरान संत पापा

अपने आमदर्शन समारोह के अंत में संत पापा फ्रांसिस इतलावी भाषी तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया।

उन्होंने कहा कि विगत शनिवार को मैक्सिको शहर में परिवार की माता रही कोनचीत को क्रूसित येसु के मूल्यों का साक्ष्य देने हेतु धन्य घोषित किया गया। उन्होंने अपने जीवन के द्वारा कई धर्मसंघों और लोकधर्मियों के संगठनों की स्थापना हेतु प्रेरणा का स्रोत रहीं।

संत पापा ने कपुचीन पुरोहितों, येसु के सेनाओं के नये पुरोहितों और उनके परिवारों के साथ रोम के “रेजिना आपोस्तोलेरुम” परमधर्मपीठीय महाविद्लाय के शिक्षकों और विद्यार्थियों का स्वागत किया जो अपने संस्थान की 25वीं सालगिराह के अवसर पर आमदर्शन समारोह में भाग ले रहे थे।

उन्होंने पल्ली समुदाय, शिक्षण संस्थानों विशेषकर “लियोनार्दो दा विंची” पेसकरा के स्कूल, रोम के हाइलैंड संस्थान, “काम्पाना देला पाचे” के प्रतिनिधियों जो बच्चों में हो रहे दुराचार की रोकथाम हेतु कार्य करते हैं अभिवादन किया।

संत पापा ने विशेष रुप बुजूर्गों, बीमारों, नवविवाहितों और युवाओं की याद की। उन्होंने पोम्पेली की माता मरियम की मध्यस्था से प्रार्थना करने का निवेदन किया जिससे वे कलीसिया के लिए और बीमारों से पीड़ितों के लिए विचवाई करें।

उन्होंनि ने अर्जेंटीना के लुजान की माता मरियम के महोत्सव की याद करते हुए अर्जेटीना हेतु विशेष प्रार्थना करने का आहृवान किया। 

Add new comment

3 + 0 =