बुर्किना फासो में गिरजाघर पर हमले के प्रति संत पापा की संवेदना

संत पापा फ्राँसिस

बुर्किना फासो के एक काथलिक गिरजाघर में हुए हमले में मारे गये लोगों के प्रति संत पापा फ्राँसिस ने अपना दुःख व्यक्त किया।

 बुर्किना फासो के एक काथलिक गिरजाघर में रविवारीय मिस्सा के बाद बंदूकधारियों ने पुरोहित सहित छह लोगों को मार डाला। वाटिकन प्रेस कार्यालय के अंतरिम निदेशक अलेसांद्रो जिसोत्ती ने ट्वीट कर बताया कि संत पापा फ्राँसिस इस हमने की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं। वे इस हमले के शिकार सभी लोगों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवार वालों को इस दुःख को सहने हेतु प्रार्थना करने के अलावे पल्ली के सभी विश्वासियों के लिए भी प्रार्थना करते हैं।

बुर्किना फासो की राजधानी क्वागादोगु से करीब 200 किलोमीटर उत्तर में स्थित दाब्लो एक छोटा-सा शहर है। यह घटना रविवार को स्थानीय समय अनुसार 9 बजे हुई, जब सभी विश्वासी मिस्सा समारोह के बाद गिरजा से निकल रहे थे, तभी करीब 20 संदिग्ध जिहादी मोटरसाईकिल पर सवार गिरजाघर के परिसर को घेर लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उनका निशाना फादर शिमोन याम्पा थे जो धर्मप्रांत के अंतर-धार्मिक सम्मेलन के प्रभारी भी थे।

जब 34 वर्षीय फादर शिमोन याम्पा भागने की कोशिश की तो आतंकवादियों ने पीछा किया और उसे मार डाला। गिरजाघर में लौटकर, उन्होंने सभी विश्वासियों को जमीन पर लेटने के लिए मजबूर किया, उनमें से पांच को बाहर निकाला और उन्हें गोली मार दी। दाब्लो के महापौर, ओस्मान ज़ोंगो ने संवाददाताओं को बताया कि हमलावरों ने गिरजाघऱ को जला दिया, एक दवाखाना और कुछ अन्य दुकानों को लूट लिया और भाग गये।

किसी ने भी जिम्मेदारी का दावा नहीं लिया है लेकिन इस्लामी चरमपंथियों पर शक की जा रही है जो इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Add new comment

4 + 4 =