तपस्या और पवित्रता की आदर्श संत लुईस गोंजागा का पर्व

लोगों का अभिवादन करते संत पापा

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 19 जून को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया। उन्होंने ओस्तुनी के विश्वासयों, मार्तिनसिकूरो के प्रथम परमप्रसाद लेने वाले बच्चों तथा वेनेतो में गंदगी युक्त क्षेत्र को साफ करने में जुटे माता-पिताओं, संत रोस के नौजवानों का अभिवादन किया।

उन्होंने युवाओं, बुजूर्गों एवं बीमारों की याद कर कहा, "मैं युवाओं, वयोवृद्धों, बीमारों एवं नवदम्पतियों का सहर्ष स्वागत करता हूँ, विशेषकर, तिवोली धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष के साथ वहाँ के नव दम्पति का।"

उन्होंने संत लुईस गोंजागा की याद दिलाते हुए कहा कि एक दिन बाद हम संत लुईस गोंजागा का पर्व मनायेंगे जो तपस्या और सुसमाचारी पवित्रता की सराहनीय आदर्श हैं।

उन्होंने उनकी मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना की कि हम येसु के साथ मित्रता बनाये रख सकें एवं अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना धीरजपूर्वक कर सकें।

Add new comment

2 + 5 =