चालीसा का समय हमें दूसरों को दान देने के लिए आमंत्रित करता है।

संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तियों को इस चालीसा काल में प्रार्थना और दान देने हेतु प्रेरित किया।
प्रार्थना, दान और उपवास हमारे जीवन का महत्वपूर्ण आयाम है जो हमें ईश्वर के समीप ले जाते हैं।
काथलिक कलीसिया चालीसा की अवधि में प्रार्थना दान और उपवास द्वारा अपने स्वार्थ भरे जीवन से ऊपर उठने और अपने आप को प्रभु के करीब लाने का अवसर देता है। चालीसा का समय हमें दूसरों को दान देने के लिए आमंत्रित करता है।  
चालीसा के दौरान उपवास हमें सांसारिक चीजों के प्रति हमारे लगाव से मुक्त करता है।संत पापा ने टवीट में लिखा, “चालीसा हमें प्रार्थना द्वारा ईश्वर की ओर देखने के लिए आमंत्रित करता  है। हमें नीरस जीवन से मुक्त करता  है, जहां हम पूरा समय केवल अपने लिए खर्च करते हैं और  ईश्वर को भूल जाते हैं।”

Add new comment

8 + 9 =