अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संत पापा का ट्वीट संदेश

संत पापा फ्राँसिस

संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के रूप में मनाता है। यह दिवस सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा संबोधित प्रमुख समस्याओं के समाधान में सहकारी आंदोलन के योगदान को रेखांकित करता है। सहकारिता का आधार एकजुटता, आपसी जिम्मेदारी, न्याय और समानता है।

इस दिन संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर काम और श्रमिकों की गरिमा तथा पृथ्वी की रक्षा हेतु सभी लोगों को प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा,“हमें ऐसे लोगों और संस्थानों की आवश्यकता है जो श्रमिकों की गरिमा, काम की गरिमा और पृथ्वी की भलाई तथा हमारे सामान्य घर की रक्षा करें।”

5 जुलाई का ट्वीट

संत पापा ने 5 जुलाई के ट्वीट में लिखा, “शांति के समय से कहीं ज्यादा, कठिन समय में, विश्वासियों की प्राथमिकता येसु के साथ एकजुट होना है, वे ही हमारी आशा हैं।

Add new comment

12 + 2 =