अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर संत पापा का ट्वीट संदेश

एक परिवार से मुलाकात करते हुए संत पापा

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर संत पापा ने हर व्यक्ति और सृष्टि की देखभाल को समर्थन दिया।

आज भले ही व्‍यक्तिवादी और उपभोक्‍तावादी संस्‍कृति का बोलबाला है पर अब भी समाज की एक ईकाई है, जहां रिश्‍तों की घनी छांव और स्‍नेह का स्‍पर्श मौजूद है। वह है परिवार। परिवार सिर्फ समाज की सबसे छोटी ईकाई ही नहीं, बल्कि सबसे मजबूत ईकाई है। यही किसी व्‍यक्ति या समाज के विकास का आधार भी है। पूरे विश्व में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इस दिन संत पापा ने ट्वीट कर परिवार के विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा,“परिवार के विकास को बढ़ावा देने का अर्थ है हर व्यक्ति और सृष्टि की देखभाल को समर्थन देना।”

संयुक्त राष्ट्र ने 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। 1995 से यह सिलसिला लगातार जारी है। इस दिन के लिए जिस प्रतीक चिह्न को चुना गया है, उसमें हरे रंग के एक गोल घेरे के बीचों बीच एक दिल और घर अंकित है, अर्थात दुनिया के केंद्र में परिवार है और परिवार के भीतर ही स्‍नेह है।

Add new comment

7 + 1 =