ज़िन्दगी के सबक टी वी से भी सीखे जा सकते है।

कोरोना वायरस अपना पैर धीरे-धीरे पूरे संसार में पसार चुका है। पूरी दुनिया इससे प्रभावित हो चुकी है। और धीरे-धीरे हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। पूरा विश्व इस समय इस संक्रमण से बचने के उपाय खोज रहा है। सरकार द्वारा लोगों को घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। जिससे कि वे इस जानलेवा वायरस के संपर्क में आकर अपना जीवन तबाह ना कर दे। हालत खराब होने पर पूरे विश्व ने वर्तमान परिस्थिति के अनुसार सरकार द्वारा lockdown कर दिया गया है। लोगों से घर में रहने की सख्त अपील की जा रही है। साथ ही लोगों से घर में रहकर कार्य करने को कहा जा रहा है।

टी वी पर मेरे लिए अब तक का सबसे मनोरंजन एक क्राइम शो रहा है। इस क्राइम शो में अलग-अलग केस सिर्फ एक से तीन घंटे के शो में सुलझा लेते है। साथ ही इस शो के माध्यम से वे लोगों को अपराध ना करने एवं अपराध से बचने की समझाइश भी देते है। मैं काफी समय से इस प्रकार के क्राइम शो देखते आ रहा हूँ। यह कार्यक्रम मेरे लिए सिर्फ मनोरंजन नही है बल्कि इसके द्वारा प्राप्त सीख को में अपने जीवन में भी लागू करने लगा हूँ। और इस सीख का प्रभाव मुझे सतर्कता की ओर ले जा रहा है।
हममें से अधिकतर लोग इस lockdown के समय अपना समय मनोरंजन करते हुए बिता रहे है। इस समय यदि हम टी वी देख रहे है तो यह समय है जब हम अपने मनोरंजन के साथ-साथ इससे अपने जीवन के लिए सबक भी ले सकते है।
मैंने एक टी वी रियालिटी शो में एक प्रतिभागी का जीवन साक्ष्य सुना था कि किस प्रकार उसने सिर्फ टी वी एवं मोबाइल पर गाने सुन सुनकर अपने गाने की प्रतिभा में निखार लाया था। मैंने जब उसके गाने सुने तो यकीन नही हुआ कि कोई व्यक्ति बिना किसी ट्रेनिंग के सिर्फ मोबाइल के द्वारा इतना अच्छा गाना गाना सीखा। औऱ फिर जब फिर उस शो का रिजल्ट आया तो वह व्यक्ति उस शो का विजेता बनता है।
यह सच्ची कहानी हमें यह सिखलाती है कि हम ज़िन्दगी के सबक टी वी एवं मोबाइल से भी सीख सकते है। यह lockdown का समय हमारे लिए एक अवसर है जब हम अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते है। साथ ही इनके द्वारा ज़िन्दगी के सबक भी सीखे जा सकते है। इसलिए घर पर रहे। सुरक्षित रहे। एवं इस संक्रमण से निपटने में अपना योगदान दे।

Add new comment

5 + 10 =