राख बुधवार के बाद का शुक्रवार | पवित्र सुसमाचार (मार्च 08, 2019)

संत मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार (9:14-15)

 इसके बाद योहन के शिष्य आये और यह बोले, "हम और फरीसी उपवास किया करते हैं। आपके शिष्य ऐसा क्यों नहीं करते?" ईसा ने उन से कहा, "जब तक दूल्हा साथ है, क्या बाराती शोक मना सकते हैं? किन्तु वे दिन आयेंगे, जब दुल्हा उन से बिछुड़ जायेगा। उन दिनों वे उपवास करेंगे।"

यह प्रभु का पवित्र सुसमाचार है।

Add new comment

11 + 0 =