राख बुधवार के साथ चालीसा काल की शुरुआत।

दिनाँक 17.02.2021 को सम्पूर्ण संसार की कैथोलिक कलीसिया ने राख बुधवार मनाया। उसी के साथ- साथ इंदौर शहर के नौ कैथोलिक गिरजाघरों में भी प्रातः 06:30 बजे अपने- अपने चर्च में पवित्र मिस्सा अर्पित करते हुए यह महत्वपूर्ण धार्मिक विधि संपन्न की गई। रेड चर्च इंदौर में सुबह 06:30 बजे और शाम 06:30 बजे राख बुधवार की पवित्र मिस्सा अर्पित की गई। रेड चर्च में इंदौर धर्मप्रान्त के बिशप चाको की अगुवाई में तथा फादर साइमन राज, फादर अंतोनी सामी, तथा फादर मुकेश मचार की सहभागिता में पवित्र मिस्सा अर्पित की। मिस्सा के दौरान विश्वासियों के सिर पर राख छिड़कते हुए बिशप तथा पुरोहितगण ने यह याद दिलाया - "तुम मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओगे''।
अपने प्रवचन में बिशप चाको ने बताया- "आज से चालीसा शुरू हो रहा है। याने के 40 दिन के उपवास। उपवास के इन दिनों में हमें तीन मुख्य कार्य करना है - पहला- प्रार्थना, दूसरा- उपवास और तीसरा - ज़रूरतमंदों को दान देना। प्रार्थना स्वयं के पश्चाताप एवं क्षमा याचना हेतु होना चाहिए ना कि दिखावे के लिए। उपवास स्वयं के अंतःकरण की शुद्धि तथा दूसरों को क्षमा करने हेतु होना चाहिए जो कि एक कठिन कार्य है किन्तु ईश्वर इसमें आपकी मदद करेंगे। दान देते समय यह महत्वपूर्ण है कि गुप्त दान दिया जाए याने कि बाएं हाथ को यह न पता चले कि दाएं हाथ ने क्या दान दिया है। बिशप ने यह भी बताया कि समय-समय पर आने वाली विपदाओं का सामना हम धैर्यपूर्वक प्रार्थना करते हुए करें। साथ ही बिशप ने ईश्वर से प्रार्थना की, कि ईश्वर हमारे देश के और विशेषकर इंदौर शहर के प्रत्येक नागरिक को हर प्रकार की आपदा, विपदा, मुसीबत एवं बीमारी से बचाये रखें व बीमारों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

Add new comment

13 + 4 =