दिनांक 17.02.2021 को कैथोलिक कलिसीया राख-बुध (राख बुधवार) Ash Wednesday मनाएगी।

दिनांक 17.02.2021 को सार्वभौमिक कैथौलिक कलिसीया के साथ ही कैथौलिक धर्मप्रान्त इन्दौर के सभी चर्च (रेडचर्च सहित इन्दौर शहर के नौ चर्च) राख-बुध Ash-Wednesday परमादरणीय पोप के निर्देशानुसार कोविड- 19 की सभी सावधानियों को बरतते हुए मनाएंगे। याने कि पुरोहित विश्वासीगण के माथे पर राख से क्रूस का चिन्ह अंकित नहीं करते हुए उनके सिर पर राख को छिड़कते हुए याद दिलाएंगे- “हे मानव तू धूल है और धूल में मिल जाएगा।“

इसी दिन से चालीसा (चालीस दिन के उपवास, पश्चाताप, प्रायश्चित्त, जरुरतमंदों को दान देना, एक दूसरे से क्षमा माँगना व क्षमा करना) शुरु हो जाएगा। इन चालीस दिनों में दिनांक 18.02.2021 से 25.03.2021 तक (रविवार तथा शुक्रवार को छोड़कर) प्रतिदिन शाम 06:30 से 07:30 रेडचर्च में आराधना भक्ति होगी। प्रत्येक शुक्रवार शाम 06:30 पवित्र क्रूस-मार्ग की प्रार्थना होगी।

Add new comment

11 + 1 =