येरीख़ो का अन्धा

सन्त लूकस का सुसमाचार
अध्याय 18:5-19

जब ईसा येरीख़ो के निकट आ रहे थे, तो एक अन्धा सड़क के किनारे बैठा भीख माँग रहा था। उसने भीड़ को गुज़रते सुन कर पूछा कि क्या हो रहा है। लोगों ने उसे बताया कि ईसा नाज़री इधर से आ रहे हैं। इस पर वह यह कहते हुए पुकार उठा, "ईसा! दाऊद के पुत्र! मुझ पर दया कीजिए"। आगे चलने वाले उसे चुप करने के लिए डाँटते थे, किन्तु वह और भी ज़ोर से पुकारता रहा, "दाऊद के पुत्र! मुझ पर दया कीजिए"। ईसा ने रुक कर उसे पास ले आने को कहा। जब वह पास आया, तो ईसा ने उस से पूछा, "क्या चाहते हो? मैं तुम्हारे लिए क्या करूँ?" उसने उत्तर दिया, "प्रभु! मैं फिर देख सकूँ"। ईसा ने उस से कहा, "जाओ, तुम्हारे विश्वास ने तुम्हारा उद्धार किया है"। उसी क्षण उसकी दृष्टि लौट आयी और वह ईश्वर की स्तुति करते हुए ईसा के पीछे हो लिया। सारी जनता ने यह देख कर ईश्वर की स्तुति की।

Add new comment

1 + 0 =