चिन्ह की माँग

सन्त मारकुस का सुसमाचार
8:11-13

फ़रीसी आ कर ईसा से विवाद करने लगे। उनकी परीक्षा लेने के लिए वे स्वर्ग की ओर का कोई चिन्ह माँगते थे। ईसा ने गहरी आह भर कर कहा, "यह पीढ़ी चिन्ह क्यों माँगती है? मैं तुम लोगों से यह कहता हॅू- इस पीढ़ी को कोई भी चिन्ह नहीं दिया जायेगा।" इस पर ईसा उन्हें छोड़ कर नाव पर चढ़े और उस पार चले गये।

Add new comment

1 + 4 =