साप्ताहिक समाचार

स्वर्गारोहणः आशा और सांत्वना की निशानी

पोप फ्रांसिस ने मरियम के स्वर्गारोहण पर्व के अवसर पर देवदूत प्रार्थना पाठ के पूर्व विश्वासियों और तीर्थयात्रियों को अपना संदेश दिया। उन्होंने विश्वासियों को ईश्वरीय वरदानों हेतु कृतज्ञ होने और ईश्वरीय महिमा करने का आहृवान किया।

 

राजस्थान में बारिश बनी मुसीबत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारी बारिश के बाद भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, शहर में सड़कों पर खड़े वाहन छत तक मिट्टी में धंसे नज़र आ रहे हैं।

शहर में बीते दिनों जबरदस्त बारिश हुई थी और बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। तस्वीरों में ऐसा लग रहा है जैसे शहर के बीचो बीच नदी बह रही हो, मिट्टी में धंसे वाहनों को बाहर निकालने के लिए अब लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

 

बांग्लादेश की कलीसिया द्वारा वृक्षारोपण अभियान शुरू

बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के साथ-साथ बांग्लादेश के काथलिक धर्माध्यक्षों ने संत पापा फ्राँसिस की विश्व पत्र "लौदातो सी'" की 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में 400,000 पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया है।

 

पाकिस्तान के गिरजाघर अब विश्वासियों के लिए खोले गये

पाकिस्तान, लाहौर के महाधर्माध्यक्ष ने गिरजाघरों के फिर से खुलने का जश्न मनाने के लिए एक समारोह में अन्य धर्मों के नेताओं को आमंत्रित किया है। यह भाईचारे का एक संकेत है।लाहौर के पवित्र हृदय महागिरजाघर के दरवाजा को खोलते हुए महाधर्माध्यक्ष ने सभी विश्वासियों को प्रार्थना और पूजन धर्मविधियों में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया।

 

स्वदेशी टीके के तीसरे चरण का परीक्षण आज से होगा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत की देसी वैक्सीन पर बड़ी खबर सामने आई है। देसी वैक्सीन Covaxin ह्यूमन ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते 15 अगस्त को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कोरोना के तीनों वैक्सीन की अच्छी प्रगति के बारे में जानकारी दी थी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पाल ने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि बचाव कैसे करें। लापरवाही को कम करना होगा। मास्क, दो गज की दूरी का ध्यान रखना होगा। सड़क पर थूकना रोकना होगा। इससे कोरोना की पकड़ कमजोर होगी। हमारा लक्ष्य कोरोना से होने वाली मृत्युदर को 1% से नीचे लाना है।

 

इंदौर चौथी बार बना नंबर वन

इंदौर ने लगातार चौथी बार सफाई में नंबर 1 का खिताब बरकरार रखा। 2016 से शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान के पांचवें साल 2020 में सबसे कठिन मुकाबले के बावजूद इंदौर अव्वल रहा। गुरुवार को रिजल्ट घोषित हुआ,  दिल्ली से वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने इसकी घोषणा करते इंदौर के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाते हुए कहा कि इस बार सबसे ज्यादा चुनौतियां थीं, फिर भी इंदौर ने बाजी मार ली।

 

ईश ज्ञान में विकास हेतु प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने सभी विश्वासियों को पवित्र आत्मा से प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित किया क्योंकि पवित्र आत्मा ही हमें ईश्वरीय ज्ञान में बढ़ने की शक्ति प्रदान करते हैं।

संत पापा फ्रांसिस ने गुरूवार के ट्वीट संदेश में लिखा, "पवित्र आत्मा हमें सदैव ईश्वरीय ज्ञान में बढ़ने हेतु मदद करें जिससे कि हम उनके प्रेम और सच्चाई को विश्व में प्रसारित कर सकें।"

Add new comment

2 + 4 =