रेडचर्च इन्दौर में अपनी पल्ली के संरक्षक संत फ्राँसिस असीसि का पर्व मनाया गया। 

रेडचर्च इन्दौर में सुबह 08:00 बजे इन्दौर धर्मप्रान्त के विकार जनरल फादर. सी. माइकल जॉन की अगुवाई तथा फादर थामस मैथ्यू, फादर अन्तोनी सामी, फादर मुकेश मचार तथा फादर सुरेश सोनवानी की सहभागिता में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई ।
अपने प्रवचन में, फादर सी. माइकल जॉन ने कहा, हम आज  प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी संत फ्राँसिस का पर्व मना रहे हैं । प्रथा के अनुसार उन्होंने "वसुधैव कुटुम्बकम" को मान्यता दी। वे पूरी धरती और इस पर रहने वाले हर प्राणी, पशु पक्षी, पेड़ पौधे, नदी पहाड़, समुद्र तथा आकाश में सूर्य चन्द्रमा तारों सबको अपना परिवार मानते थे। इतना ही नहीं वे इन सबसे बातचीत किया करते थे। आज पूरी मानव जाति को जरूरत है कि वह प्रकृति तथा पर्यावरण को प्रेम करना तथा इसकी रक्षा करना सीखे। आज हम इन्दौर शहरवासियों के लिए भी प्रार्थना करें ईश्वर हम सबको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
पवित्र मिस्सा के पश्चात चर्च भवन में संत फ्राँसिस के डोले की परिक्रमा हुई। इसके साथ ही मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। उन्हें पुरुस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई। 

Add new comment

11 + 5 =