राँची महाधर्मप्रांत ने गरीबों के साथ क्रिसमस मनाया।

राँची महाधर्मप्रांत में इस साल क्रिसमस महापर्व एक अलग एवं खास तरीके से मनाया गया। इसे गरीबों एवं वंचितों के साथ मनाया गया।

राँची महाधर्मप्रांत के सचिव फादर सुशील टोप्पो ने बतलाया कि क्रिसमस के नाम पर आर्चबिशप हाऊस में कोई सजावट नहीं की गई थी, न ही प्रीति भोज का आयोजन किया गया था बल्कि इस दिन को गरीबों, वंचितों एवं हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले लोगों को समर्पित किया गया था। 25 दिसम्बर को लोयोला मैदान में 2000 से अधिक रिक्शा चालकों के विशाल समुदाय के लिए क्रिसमस भोज का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बतलाया कि धर्माध्यक्षों ने पहले ही धर्मबहनों, पुरोहितों एवं शुभचिंतकों से कहा था कि वे आर्चबिशप हाऊस में कोई उपहार, फूल या केक न लायें बल्कि उसके बदले यदि चाहें तो पैसे दान करें। इस तरह विभिन्न काथलिक संस्थाओं, मित्रों एवं शुभचिंतकों की सहायता से शहर के 2000 से अधिक रिक्शा चालकों को मांस, सब्जी और दाल परोसा गया, साथ ही, प्रत्येक रिक्शा चालक को एक कम्बल, एक गमछा, शॉल और एक मास्क भेंट किया गया।

Add new comment

8 + 2 =