बुजुर्ग अथवा विधवा घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए राशन का वितरण 

मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन के तत्वाधन में कार्यलय धार कोठी, इंदौर में विगत सप्ताह बुजुर्ग अथवा विधवा घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए कोरोना राहत गतिविधियों के अंतर्गत राशन वितरण का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के दौरान जो महिलाएं बेरोज़गार हुई और जो 60 वर्ष से ऊपर की है। उनके लिए राहतकार्य के अंतर्गत आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर इत्यादी खाद्य सामग्री का वितरित किया गया। इंदौर शहर की विभिन्न बस्तियों से 450 बुजुर्ग अथवा विधवा घरेलू कामकाजी महिलायें लाभान्वित हुई।
मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन की निर्देशिका सि. रोसिना जोसफ एस.एसपी.एस ने संगठन से जुड़ी नई महिलाओं को संस्था के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम राष्ट्रिय घरेलू कामकाजी कल्याण ट्रस्ट, मुंबई की सहायता से संभव हो पाया है। आगे उन्होंने बताया कि कोरोना से समाज का कोई क्षेत्र अछुता नहीं रहा है इसलिए हमने तय किया कि हम इंदौर शहर की विभिन्न बस्त्तियों की बुजुर्ग अथवा विधवा महिलाओं को राशन सामग्री के माध्यम से उनके दिनचर्या में सहयोग दे। जिससे उनको अल्पकालीन राहत मिल सके।
लाभार्थी सुनीता केमा पति स्व.अजय जो कि फूलसिंग जमादार की चाल, पाटनीपुरा की रहने वाली है। वह बताती है कि मेरी दो पुत्री व एक पुत्र है, कोरोना के कारण मेरा बंगलों पर काम बंद हो गया। मैं तहे दिल से संगठन का धन्यवाद करती हूँ।
कोरोना राहत गतिविधियों का संचालक मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन की निर्देशिका सि. रोसिना जोसफ एस.एसपी.एस जी के नेतृत्व में स्टाफ सदस्य श्रीमति फ़्रांसीना नेल्सन, श्रीमति प्रभा यादव, कु. भारती बोरासी, कु.आयुषी मण्डलोई व श्री मथियस केलवा के द्वारा किया गया। 

Add new comment

2 + 3 =