पॉजिटिव थिंकिंग से किसान परिवार ने कोरोना को हराया और 8 दिन में हुए ठीक। 

बैतूल के शाहपुर में किसान परिवार ने आठ दिन में ही कोरोना को मात दे दी और कोविड सेंटर से डिस्चार्ज हो गए। उन्होंने कोविड सेंटर को प्लानिंग सेंटर बना लिया और दिमाग में बुरे ख्याल लाने के बजाय यह सोचते रहे कि आगे खेती को कैसे प्लान करना है। पॉजिटिव थिंकिंग करते रहे जबकि पति-पत्नी दोनों शुगर के पेशेंट हैं। जब बेटा भी संक्रमित हो गया तो पहले घबराहट हुई लेकिन तीनों ने बातचीत कर सबसे पहले उसे भुला दिया कि वे संक्रमित हैं। मेहतो दंपती और बेटा कोरोना से जंग जीतकर घर लौट आए हैं और अब होम आइसोलेशन में हैं। इस दौरान वे लगातार डॉक्टर्स की सलाह का ध्यान भी रखते रहे।

Add new comment

3 + 8 =