देशभर के 60 डॉक्टरों ने बनाया ग्रुप, हर भाषा के होम आइसोलेट कोविड मरीज का वीडियो कॉलिंग से कर रहे मुफ्त इलाज। 

देशभर के 60 युवा एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम होम आईसोलेट कोविड मरीजों के निशुल्क ऑनलाइन इलाज में जुटी हुई है। ये डॉक्टर हर भाषा के मरीज का दवाओं के संबंध में परामर्श दे रहे है। ऐसे मरीजों को मोटिवेट भी किया जा रहा है ताकि वे नेगेटिविटी के शिकार न हो। भोपाल के चिरायु अस्पताल में सेवा देने वाले उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र निवासी एमबीबीएस डॉक्टर राहत पटेल की यह पहल है। इसे स्टूडेंट फॉर सेवा मध्यभारत फ्री काउंसलेशन बॉय डॉक्टर्स फॉर होम आइसोलेटेड कोविड पेशेंट नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स की इस टीम ने अपने नाम, नंबर का पोस्टर शेयर किया हुआ है।

Add new comment

6 + 0 =