जयपुर स्थित जेजविट्स ने कोरोना केयर सेंटर की शुरुआत की। 

सेंट जेवियर्स कॉलेज और स्कूल की एल्युमिनाई ने 20 बेड का कोरोना केयर सेंटर , मोबाइल वैन और ऑनलाइन काउंसलिंग व योगा सेशन की निःशुल्क सेवा सोमवार से शुरू की। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अपने निवास पर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। एल्युमनाई अध्यक्ष अपर्णा जोशी और स्कूल एल्युमनाई अध्यक्ष अजय कोचर, ज्वाइंट सेक्रेटरी कपिल चौपड़ा ने बताया कि जिन मरीजों का भर्ती होने की आवश्यकता हो रही है, उन्हें यहां निःशुल्क चिकित्सीय सेवा मिलेगी। वाइस प्रेसिडेंट आमिर खान, डॉ.आकिल ने बताया कि कोरोना के साथ ब्लैक फंगस सम्बंधित बीमारियों की जागरूक प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी। प्रिंसिपल फादर रेक्स एंजलो, मैनेजर फादर एरॉक, अनूप भरतिया व डॉ. एस राणावत मौजूद रहे ।

Add new comment

6 + 5 =