क्रिसमस के दिन दिनभर चर्च बंद रहेंगे। 

इस साल क्रिसमस पर भी कोरोना का साया रहेगा। कैथोलिक समाज इस बार प्रभु येसु के आगमन की ख़ुशी में क्रिसमस का त्यौहार सादगी के साथ मनायेर्गा।  शहर के चर्चों को सजाया जा रहा है। गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। जहा येसु का जन्म हुआ था। समाजजन भी अपने घरों में विशेष सजावट कर रहे है।  हालाँकि 24 दिसम्बर की रात को प्रभु के आगमन काल पर चर्चों में रात भर विशेष आराधना नहीं होगी। इसकी जगह शाम 5 से 7 बजे तक के बीच विशेष आराधना की जायेगी. वही प्रभु येसु के जन्म दिन यान 25 दिसंबर को दिन दिनभर चर्च बंद रहेंगे। 
कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाजजन एक दूसरे के घर जाकर कैरोल सिंगिंग का आयोजन भी नहीं करेंगे।  इस बार समाजजन सांता क्लॉस बनकर गिफ्ट, चॉकलेट व मिठाइयां नहीं बाटेंगे। सभी एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयाँ देंगे। 

Add new comment

2 + 9 =