कारितास इक्विक और कारितास चिली मानवीय संकट का सामना करने में एकजुट

कारितास चिली और कारितास इक्विक एक साथ मिलकर देश में आप्रवासियों के कारण उत्पन्न परिस्थिति का सामना करने हेतु कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो हाल के दिनों में देश के उत्तरी भाग स्थित कोलकाने सीमा से होकर अनियमित रूप से देश में घुस गये हैं।
अपने वक्तव्य में कारितास चिली ने पूरे राष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक सहयोग की अपील की है ताकि मौलिक आवश्कताओं को खरीदा जा सके तथा इन लोगों को वह इज्जत प्रदान किया जा सके, जिसके वे योग्य हैं।
कारितास इक्विक के सामाजिक प्रेरितिक देखभाल विभाग की प्रमुख रोसा मारस्कौरेन ने दो दलों के द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे बतलाया। उन्होंने बतलाया कि वे आप्रवासियों के लिए तीन आश्रय केंद्रों में स्वास्थ्य देखभाल, मौलिक आवश्यकताएँ – भोजन और स्वच्छता किट प्रदान कर रहे हैं। ये मदद काथलिक संगठनों द्वारा परिवारों एवं सबसे कमजोर व्यक्तियों को दिये जा रहे हैं।
वक्तव्य में कहा गया है कि उत्तर के धर्मप्रांत का काम हाल के वर्षों में लगातार जारी  है, चिली में ज्यादातर आप्रवासी वेनेज़ुएला और हैती से आ रहे हैं। इन शर्णार्थियों को इक्विक 2017 से ही भोजन, आश्रय, मेडिकल जाँच, कानूनी परामर्श और कई मामलों में दिशानिर्देश प्रदान कर रहा है, साथ ही साथ पहले कुछ हफ्तों के लिए उनके किराये का भी भुगतान किया है।  
कारितास इक्विक के सामाजिक प्रेरितिक देखभाल विभाग की प्रमुख रोसा ने याद किया कि कारितास का मिशन है सबसे वंचित लोगों की मदद करना है। उन्होंने बतालाया कि कितने पल्ली आप्रवासियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपने द्वार खोल रहे हैं। उन्होंने पूरे चिली समुदाय से अपील की है कि वे उन भाई बहनों की मदद करें जिन्हें बेहतर सेवा की जरूरत है।

Add new comment

11 + 9 =