कडुना में अपहृत सेमिनरी के 3 छात्र रिहा हुए।

सोमवार को उत्तरी नाइजीरिया के कडुना में क्राइस्ट द किंग मेजर सेमिनरी से अपहृत सेमिनरी के तीन छात्र रिहा हुए। अपहरण के दो दिनों के बाद वे मुक्त हुए हैं।
कफानचन धर्मप्रांत के चांसलर फादर इम्मानुएल उकेकूकवा ओकोलो ने बुधवार को एक बयान में उनकी रिहाई की पुष्टि करते हुए कहा, "अपहरण के 48 घंटे बाद ही हमारे प्यारे धर्मबंधु, अपहरणकर्ताओं से मुक्त हो गये हैं।"
फादर ओकोलो ने उन सभी लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया है जिन्होंने उनके लिए प्रार्थना की है और सेमिनरी के छात्रों तथा जो अब भी अपहरणकर्ताओं के चंगुल में हैं उनकी शीघ्र रिहाई की कामना की है।
उन्होंने पुरोहितों को निमंत्रण दिया कि वे सेमिनरी के छात्रों की सकुशल रिहाई हेतु ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए बृहस्पतिवार को पवित्र मिस्सा अर्पित करें। 
सेमिनरी के तीन छात्र जो ईशशास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें 11 अक्टूबर को सेमिनरी के प्रार्थनालय से अज्ञात बंदुकधारी लोगों के आक्रमण के दौरान अपहरण कर लिया गया था। हमला के दौरान 6 छात्र घायल हो गये थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के बाद वे अस्पताल से वापस सेमिनरी लौट चुके हैं।  
क्राइस्ट द किंग सेमिनरी, संत अल्बर्ट इंस्टीट्यूट के अंतर्गत आता है जिसमें वर्तमान में कुल 130 छात्र पढ़ाई करते हुए पुरोहिताई की तैयारी कर रहे हैं।  
नाइजीरिया में हाल में अपहरण की घटनाएँ बढ़ गई हैं और यह देश की सरकार के लिए चिंता का विषय है। कई बार अपहरणकर्ता लोगों को रिहा करने के लिए फिरौती की भी मांग करते हैं। ऐसी परिस्थिति के कारण कलीसिया के धर्मगुरूओं ने सरकार से कई अपीलें की हैं कि वे नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Add new comment

10 + 3 =