सीमा पर मृत पिता एवं बेटी के प्रति संत पापा की सहानुभूति

नदी के किनारे पड़े रामीरेज एवं उसकी बेटी के शव नदी के किनारे पड़े रामीरेज एवं उसकी बेटी के शव

संत पापा फ्राँसिस ने मैक्सिको से अमरीका में प्रवेश करने की कोशिश में एक बाप और उनकी बेटी के नदी में डूबकर मर जाने की घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।

25 वर्षीय पिता और उनकी 23 महीने की बेटी के शव की तस्वीर दिल दहलाने वाली है और लोगों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमरीकी और मैक्सिको ने बिना दस्तावेज़ के आने वाले विदेशी लोगों पर लगाम लगाने के लिए कड़े क़दम उठाए हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अद आंतरिम निदेशक अलेसांद्रो जिसोत्ती ने बुधवार को पत्रकारों को दिए एक वक्तव्य में कहा, "पिता और उनकी बेटी की तस्वीर को संत पापा से बड़े दुःख के साथ देखा, जो मैक्सिको एवं अमरीका की सीमा को पार करते समय रियो ग्रांदे नदी में बह गये।"

उन्होंने कहा कि संत पापा उनकी इस तरह से मृत्यु पर दुःखी हैं तथा उनके एवं उन सभी आप्रवासियों के लिए प्रार्थना करते हैं जिन्होंने युद्ध और अत्याचार से भागने के क्रम में अपना जीवन खो दिया है।

साल्वादोर के आप्रवासी

25 वर्षीय ऑस्कर अल्बेरतो मार्तिनेज रामीरेज एवं 23 महीने की उनकी बेटी भलेरिया रियो ग्रांदे नदी में रविवार को उस समय बह गये, जब वे अमरीका पहुँचने की कोशिश कर रहे थे। उनके शव अंतरराष्ट्रीय पुल से एक किलो मीटर की दूरी पर सोमवार को पाये गये।

क्या हुआ?

मैक्सिकन अख़बार ला जोर्नाडा की पत्रकार जुलिया ली डक ने कहा है कि मार्तिनेज रामीरेज अपनी पत्नी वानेस्सा अवालोस एवं बेटी भलेरिया के साथ रविवार को मातामोरोस पहुँचा। उन्होंने कहा कि परिवार ने अमरीकी अधिकारियों से शरण मिलने की उम्मीद की थी, किन्तु न मिल पाने से हताश-परेशान रामीरेज़ ने नदी पार करके अमरीका में घुसने का फ़ैसला किया।

उन्होंने बतलाया कि वह पहले अपनी बेटी को लेकर नदी के उस पार गया और उसे अमरीकी सीमा पर छोड़ा, उसके बाद वह अपनी पत्नी को लेने वापस लौटा किन्तु बच्ची अपने पिता के पीछे पानी में घुस गयी। जब वह उसको बचाने गया तब करेंट ने दोनों को खींच लिया।

पार जाने का जानलेवा कार्य

रियो ग्रांदे नदी को पार करने की कोशिश में इस साल दर्जनों लोगों की मौत हो गयी है। रविवार को दो शिशु, एक बच्चा और एक महिला को गर्मी के कारण दक्षिणी टेक्सास के अनजालदुअस पार्क में मृत पाया गया था।

Add new comment

1 + 3 =