संत पापा द्वारा काम्पीदोलियो का दौरा

काम्पीदोलियो में महापौर से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस 26 मार्च को काम्पीदोलियो असेंम्बली भवन में महापौर, उप-महापौर, असेंबली के अध्यक्ष, पार्षदों, नगरपालिका के अध्यक्षों और सदस्यों से मुलाकात की।

संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 26 मार्च को रोम स्थित काम्पीदोलियो का दौरा किया। संत पापा फ्राँसिस अपने वाहन द्वारा साढ़े दस बजे काम्पीदोलियो पहुंचे। वहाँ रोम की महापौर विर्जीनिया राज्जी ने उनका स्वागत किया। संत पापा और महापौर सिक्सटुस चौथे की सीढ़ियों से होते हुए प्रशासनिक भवन में प्रवेश किया और लिफ्ट द्वारा पहली मंजिल के क्लॉक रूम गये। वहाँ संत पापा फ्राँसिस ने महापौर विर्जीनिया के परिवार के सदस्य के साथ मुलाकात की। महापौर के कार्यालय में संत पापा फ्राँसिस महापौर विर्जीनिया के आमंत्रण पर बालकनी से बाहर रोमन फोरम का दर्शन किया। संत पापा ने कुछ देर महापौर विर्जीनिया के साथ निजी बातें की।

निजी साक्षात्कार के बाद संत पापा और महापौर अर्राजो असेंम्बली भवन में उप-महापौर, काम्पीदोलियो असेंबली के अध्यक्ष, पार्षदों, नगरपालिका के अध्यक्षों और सदस्यों से मुलाकात की।

काम्पीदोलियो जूलियस सीजर हॉल में रोम की महापौर विर्जीनिया ने संत पापा का स्वागत किया।

संत पापा फ्राँसिस ने महापौर के स्वागत भाषण के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने काम्पीदोलियों आने की अपनी इच्छा और उनसे मिलने की खुशी जाहिर करते हुए इसे कार्यरुप बनाने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया।

संत पापा के संदेश के बाद, महापौर वर्जीनिया एक छात्रवृत्ति की स्थापना और ‘लौदातो सी’ के लिए साला देल्ला पिक्कोला प्रोटोमोटेका के समर्पण की घोषणा की जहाँ संत पापा ने उस कमरे की भेंट की। दोनों ने आपस में उपहारों का आदान-प्रदान किया। संत पापा फ्राँसिस ने महापौर को परमाध्यक्षीय पदक और कोलोसियम की एक मोज़ाईक कृति उपहार में दिये।

इसके बाद संत पापा फ्राँसिस ने काम्पीदोलियो सेनेटोरियो भवन की बालकनी से प्राँगण में उपस्थित रोमवासियों का अभिवादन किया।

तदोउपरांत संत पापा और महापौर अर्राजो असेंम्बली भवन में उप-महापौर, काम्पीदोलियो असेंबली के अध्यक्ष, पार्षदों, नगरपालिका के अध्यक्षों और सदस्यों से मुलाकात की जिन्हें संत पापा ने अपना संदेश दिया। संत पापा फ्राँसिस पूर्वाहन का समय काम्पीदोलियो में बिता कर करीब पौने बारह बजे वाटिकन वापस लौटे।

Comments

What can you do for New Years?

Add new comment

8 + 10 =