रेडियो वेरितास एशिया का 50 साल का सफर

रेडियो वेरितास एशिया की स्वर्ण जयंती समारोह सतप्रकाश संचार केंद्र इंदौर में 16 जुलाई को बड़ी धूमधाम मनाई गई। इस जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष माननीय चाको थोट्टुमारिकल एसवीडी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसवीडी प्रोविंशियल फादर जॉनी डी'सूज़ा एसवीडी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त कई फादर्स, सिस्टर्स, रेडियो वेरितास एशिया के विभिन्न कलाकारों, एवं श्रोताओं सहित लगभग 100 लोगों ने इस जुबली समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीप प्रज्जवलन, प्रार्थना नृत्य, एवं स्वागत गीत के साथ जुबली समारोह की शरुआत की गयी। सतप्रकाश संचार केंद्र के वर्तमान निर्देशक फादर जॉन पॉल एसवीडी ने सभी का स्वागत किया। रेडियो वेरितास एशिया के कलाकार संतोष जोशी जी ने  रेडियो वेरितास एशिया से जुड़े अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये। इसी दौरान रेडियो वेरितास एशिया के 50 वर्षो के सफर को वीडियो के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत किया। फादर क्लारेंस, फादर जोमोन जेम्स, सिस्टर मंजू लाकरा SSPS एवं माननीय बिशप चाको ने अपने-अपने अनुभव, रेडियो वेरितास एशिया के उतार चढाव को सभी के साथ बांटा एवं अधिक से अधिक लोगों को रेडियो वेरितास एशिया से जुड़ने की अपील की।

रेडियो वेरितास एशिया आज एक नए रूप में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्स एप्प, ट्विटर एवं वेबसाइट के माध्यम से कुल 22 भाषाओं में सुसमाचार की घोषणा विश्वभर में कर रहा है। साथ ही हिंदी भाषा में पिछले 31 सालों से लगातार सुसमाचार के प्रचार-प्रसार में अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहा है।

इस समारोह के दौरान इंदौर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष माननीय चाको थोट्टुमारिकल एसवीडी, एवं एसवीडी प्रोविंशियल फादर जॉनी डी'सूज़ा एसवीडी द्वारा "ऐ खुदा"(धार्मिक गीत ) & "Good Shepherd"(100 मिनट की नृत्य-नाटिका) नामक दो DVD भी रिलीज़ की गयी। कार्यक्रम के अंत में फादर अन्थोनी स्वामी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया और अंत में स्नेहमिलन एवं प्रीतिभोज के साथ इस स्वर्ण जयंती समारोह का समापन हुआ।

- प्रवीण परमार

Add new comment

1 + 0 =