राख बुधवार के दिन मिस्सा बलिदान

Holy Spirit Church, Palda Parish, Indore Diocese

इंदौर, बुधवार 6 मार्च 2019 (आरवीए हिंदी) : हौली स्पिरिट चर्च पालदा में चालिसा काल के शुरूआती दिन यानी राख बुधवार के दिन शाम को 6 बजे पवित्र मिस्सा बलिदान चढाई गयी। मिस्सा बलिदान के मुख्य याजक फादर जोमोन जेम्स एस्वीडी 
 और सहयाजक फादर राजेश तिर्की एस्वीडी थे। मिस्सा बलिदान की शुरुआत एक भक्ति गीत के साथ हुई तत्पश्चात सभी लोगो के माथे पर राख लगते हुए पुरोहित ने कहा 'तुम मिटटी के बने हो मिटटी में मिल जाओगे।' मिस्सा बलिदान में लगभग 350 लोग उपस्थित थे और सभी  लोगों ने राख बुध के इस दिन उपवास के साथ प्रार्थना कि और अलग-अलग प्रकार  के प्रण लेकर इस चालीसा काल में प्रवेश किया | 

सभी धर्मी अपने प्रणो के माध्यम से इस चालीसा काल में येसु के द्वारा दिए गए बलिदान को अपने जीवन में अनुभव कर सके और अपने जीवन को एक सही राह पर मार्गदर्शित कर सके जैसा कि येसु हम सभी से चाहता है |  

- चार्ल्स सिंगोरिया 

Add new comment

3 + 3 =