गरीबों के लिए किये गये कार्यों में ईश्वर उपस्थित

कारितास अंतरराष्ट्रीय

दुनिया की नजर अक्सर उसी व्यक्ति की ओर जाती है जो बड़ा काम करता है। लोग उसी नेता पर अधिक उम्मीद करते हैं जो बड़े कामों को पूरा करने का वादा करता है।

 ईश्वर केवल बड़ा काम करने वाले को नहीं देखते बल्कि गरीब, लाचार और असहाय व्यक्ति के लिए किये गये छोटे-छोटे कामों को भी अनदेखा नहीं करते हैं।   

संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को पुनः एक बार गरीबों से मिलने एवं उनकी मदद करने का प्रोत्साहन दिया।

उन्होंनेएक ट्वीट प्रेषित कर कहा, "ईश्वर हमारे बड़े काम में नहीं रहते बल्कि गरीब व्यक्ति की दीनता में रहते हैं जिनसे हम मुलाकात करते।"

ज्ञात हो कि काथलिक उदारता के विश्व स्तरीय संगठन "कारितास इंटरनैशनल" की 21वीं महासभा का उद्धाटन संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर 23 मई को की।

Add new comment

13 + 6 =