1 अक्टूबर से वाटिकन में प्रवेश हेतु "ग्रीन पास" आवश्यक। 

वाटिकन सिटी प्रशासन ने एक आज्ञप्ति जारी कर, वाटिकन में कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु लिये गये उपायों की जानकारी दी है।
अक्टूबर से, वाटिकन सिटी में प्रवेश की अनुमति उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनके पास, वाटिकन से प्राप्त "ग्रीन पास" हो, "यूरोपीय ग्रीन पास" हो अथवा एक विदेशी कोविड-19 ग्रीन पास हो जो वैक्सिन लेने अथवा  सार्क- कोविड-2 से स्वास्थ्य लाभ की पुष्टि करता हो। सार्क- कोविड-2 वायरस के लिए नकारात्मक आणविक या एंटीजेनिक परीक्षण करनेवाले लोग भी वाटिकन में प्रवेश कर सकते हैं।
नये निर्देश को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति से संबंधित वाटिकन सिटी राज्य के परमधर्मपीठीय आयोग के अध्यक्ष के कार्यालय से एक डिक्री के रूप में जारी किया गया है, जो 7 सितंबर को आमदर्शन समारोह के दौरान पोप फ्रांसिस द्वारा किए गए अनुरोध के जवाब में जारी किया गया है।
पोप फ्रांसिस ने कर्मचारी समुदाय के स्वास्थ्य एवं कुशलता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए हरेक की प्रतिष्ठा, उनके अधिकार और मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान करने की बात कही थी तथा प्रशासन से "स्वास्थ्य आपातकाल को रोकने, नियंत्रित करने और उसका प्रतिकार करने के लिए हर उपयुक्त उपाय अपनाने" का अनुरोध किया था।
वाटिकन सिटी में प्रवेश का नियंत्रण जेंडरमेरी सैन्य दल की जिम्मेदारी में है, आज्ञप्ति में कहा गया है कि इसका प्रावधान, "नागरिकों, राज्य के निवासियों, वाटिकन के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों, रोमन कूरिया एवं वाटिकन संबंधित संस्थाओं की विभिन्न ईकाइयों में सेवारत कर्मचारियों और सभी आगंतुकों एवं सेवाओं के उपभोक्ताओं पर लागू है।"  
आज्ञप्ति में छूट उन लोगों को मिल सकती है जिन्हें धर्मविधि समारोहों में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की गई है किन्तु यह समय सीधे समारोह तक सीमित होगा जिसमें उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित नीति; दूरी रखने, व्यक्तिगत सुरक्षा के साधनों का प्रयोग, घूमने एवं भीड़ लगाने में पाबंदी तथा स्वच्छता की नीति का सम्मान करना होगा।  
नए मानदंडों के अनुपालन का सत्यापन स्वास्थ्य और स्वच्छता निदेशालय के कार्यस्थलों में कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सेवा द्वारा किया जाएगा।

Add new comment

2 + 11 =