साप्ताहिक कलीसियाई समाचार | अक्टूबर

भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग

भारतीयों के क्रॉस सेक्शन का प्रतिनिधित्व करने वाले कई संगठनों ने भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है

25 अक्टूबर को एक भारतीय वेबसाईट फॉर डेमोक्रेसी की पहल के साथ आयोजित एक वेबसाईट में कहा गया, "झूठे मुकदमे गढ़ने और जेल में रखने की कोशिश करने के बजाय, सरकार को कानूनी नियमों के साथ आगे बढ़ना चाहिए और चूंकि वे दोषी नहीं हैं, उन्हें रिहा करना चाहिए।"ऑनलाइन बैठक ने सरकार से इस मामले में गिरफ्तार लोगों को पर्याप्त सुरक्षा, भोजन और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया।

 

पृथ्वी के सभी कोनों से आने वाले 13 नए कार्डिनल

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को 13 नए कार्डिनलों की घोषणा की। वे अफ्रीका, एशिया (ब्रुनेई और फिलीपींस), उत्तर और दक्षिण अमेरिका और इटली से हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में वहाँ उपस्थित विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। इसके उपरांत उन्होंने कलीसिया के कामें में अपनी मदद करने हेतु 13 नए कार्डिनलों की घोषणा की।

 

चर्च में घुसकर युवक की गोलियां मारकर हत्या की गई

अमृतसर के पेंटेकोस्टल चर्च में एक ईसाई व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और तीन लोग घायल हो गए हमलावरों ने चर्च में प्रवेश किया और अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस ने हमले से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया और चार अन्य की तलाश कर रहे हैं । मृतक की पहचान प्रिंस (35) निवासी लाहोरी गेट के तौर पर हुई है। वहीं, मृतक की बहन बेबिका के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान चर्च को खोलने पर प्रिंस और रणदीप सिंह में विवाद हो गया था। प्रिंस की मौत के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है। बेबिका ने बताया कि कुछ दिन बाद उसकी शादी थी। इसके लिए ही परिवार वाले चर्च में बैठ कर विचार-विमर्श कर रहे थे। वह चर्च की ऊपरी मंजिल पर थी। इसी दौरान उसने नीचे देखा कि रणदीप गिल अपने साथियों के साथ अंदर आया। रणदीप के हाथ में रिवाल्वर था। प्रिंस ने कहा कि जिस स्थान पर वह रिवाल्वर लेकर आया है, वह भगवान का घर है। रिवाल्वर दिखाकर उसे न डराये । प्रिंस के इतना कहते ही गिल ने उसके सीने पर दो गोलियां दाग दीं। प्रिंस ने मौके पर दम तोड़ दिया। इसके बाद गिल के साथियों ने वहां मौजूद लोगों को डराने के लिए इधर-उधर फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। इसमें प्रिंस का छोटा भाई मनोज भी गोली लगने से जख्मी हो गया। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

 

संत पापा ने Pontifical Council में अंतर-धार्मिक वार्ता के लिए नियुक्त की

पोप फ्रांसिस ने डिवाइन वर्ड फादर सेबेस्टियन मारिया माइकल को एक प्रसिद्ध समाजशास्त्री और लेखक के रूप में नियुक्त किया , फादर सेबेस्टियन मारिया  वेटिकन के पोंटिफिकल काउंसिल फॉर इंटर-रिलिजियस डायलॉग के संरक्षक हैं।तथा बॉम्बेए के आर्कडिओसी के अंतरसंबंधी संवाद आयोग के निदेशक हैं।

 

सीबीआई ने अपनी जांच में  पाया की पुलिस हिरासत में मारे गए एक ईसाई पिता और पुत्र पुलिस यातना के शिकार थे।

जून महीने में पुलिस हिरासत में एक  ईसाई पिता-बेटे की हुई मौत पर सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि दोनों को पुलिसवालों ने छह घंटों तक प्रताड़ना दी थी. फोरेंसिक सबूतों में सामने आया है कि उन्हें इतनी बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था कि पुलिस स्टेशन की दीवारों पर खून के छींटे पड़े थे.जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को 10 जून को उनकी दुकान लॉकडाउन गाइडलाइंस के तहत दिशा-निर्देशों से 15 मिनट तक ज्यादा खुली रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पहले पुलिसवालों ने जयराज को हिरासत में लिया था, बेनिक्स इसके बाद पुलिस स्टेशन पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था.सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि पिता-पुत्र को 'रात पौने आठ से लेकर अगली तड़के सुबह 3 बजे तक कई राउंड में प्रताड़ित किया गया.' पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बेनिक्स को लगी भारी चोटों से उसकी मौत हो गई थी. पुलिसवालों ने बेनिक्स से ही उसके कपड़े से स्टेशन में फैले खून को पुंछवाया था. सीबीआई ने यह भी कहा है कि पुलिसवालों ने अपना अपराध छिपाने के लिए बेनिक्स और जयराज के खिलाफ एक झूठी एफआईआर भी दर्ज कराई थी. जांच में यह सामने आया है कि पिता-पुत्र ने लॉकडाउन गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन नहीं किया था.

 

संत पापा द्वारा कैमरून में मारे गये छात्रों के लिए प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने कुंभा शहर के निर्दोष विद्यार्थियों की हत्या और दुःखित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सभी कैमरून वासियों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया।

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पॉल छठे सभागार में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान कैमरुन के कुभा शहर के एक विद्यालय में छात्रों की हत्या पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके लिए प्रार्थना की अपील की। संत पापा ने कहा,ʺमैं उन युवा छात्रों के परिवारों के दुःख में शामिल हूँ, जिन्हें पिछले शनिवार को कैमरून के कुंभा में बेरहमी से मार दिया गया था। मैं इस तरह के क्रूर और संवेदनहीन कृत्य की सख्ती से निंदा करता हूँ, जिन्होने स्कूल में अध्ययन करते समय निर्दोष विद्यार्थियों की हत्या की है। ईश्वर उनके दिलों को आत्मज्ञान से भर दे, जिससे कि इसी तरह के क्रूर कृत्यों को फिर कभी दोहराया न जाए।

Add new comment

18 + 0 =