साप्ताहिक कलीसियाई समाचार

फिलीपींस में एक ही दिन में 60,000 वृक्षारोपण

 

पुरोहित, धर्मबहनें और लोकधर्मी विशेषकर, युवा और बच्चों ने तागबीलारान धर्मप्रांत की पल्लियों में, सृष्टि काल आंदोलन के हिस्से के रूप में वृक्षारोपण किया।

रविवार को हजारों लोगों के साथ एक आंदोलन जारी किया जिसके तहत द्वीप के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए 60,000 पौधे लगाये गये।तागबिलारान के धर्माध्यक्ष अलबेरतो ने कहा कि पुरोहितों, धर्मबहनों और लोकधर्मियों विशेषकर, युवाओं ने फलदार वृक्ष एवं ठोस लकड़ी के पेड़ पूरे धर्मप्रांत में लगाया।

 

 

ईसाइयों ने कहा कि हमें अक्सर झूठे आरोपों में फंसाया जाता है

 

हिंदू कट्टरपंथी समूहों पर पूरे भारत में ईसाइयों के उत्पीड़न के वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है।ये वीडियो विशेष रूप से हिंदू कट्टरपंथियों द्वारा चलाए गए समूहों पर अपलोड किए जाते हैं और फिर ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फैलाये जाते  हैं।इन वीडियो का उद्देश्य घृणा को उकसाना और ईसाई अल्पसंख्यक को बदनाम करना है, उन पर झूठे आरोप अक्सर लगाए जाते हैं , जिनमें ज्यादातर धर्म परिवर्तन शामिल हैं,

 

माता मरियम आज भी अपने गरीब और पीड़ित बच्चों के लिए दुःखी है पोप फ्रांसिस

 

क्रूस विजय के महापर्व के बाद कलीसिया दुःखी माता मरियम की याद करती है। माता मरियम अपने पुत्र येसु की मृत्यु से दुःख के सागर में डूब गई थीं। आज भी वे अपने पीड़ित पुत्र-पुत्रियों के लिए दुखीं हैं। संत पापा ने 15 सितम्बर को एक ट्वीट प्रेषित कर दुःखी माता मरियम को याद किया । उन्होंने संदेश में लिखा, "दुःखी कुँवारी जिनका छेदित हृदय येसु की मृत्यु से शोकित था, अब क्रूसित गरीबों एवं इस विश्व के प्राणियों की पीड़ा के लिए शोकित हैं

 

 

महाधर्माध्यक्ष ने की सड़े हुए चावल पर जाँच-पड़ताल की मांग

 

भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो ने सरकार की उस ग़लती पर कार्रवाई की मांग की है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के निर्धन लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित दूकानों से सड़ा हुआ अनाज खरीदना पड़ा।

सड़ा हुआ चावल मध्यप्रदेश के मण्डला और बालाघाट ज़िलों में पाया गया था।

महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो ने कहा, "मैं यह जानकर हैरान हूँ कि सरकारी दूकानों ने मानव उपभोग के लिए पूरी तरह से अयोग्य खाद्यान्नों की बिक्री की। यह गहन चिन्ता का विषय है कि ऐसा उन ग़रीबों के प्रति किया गया जो भोजन के लिए सरकार पर निर्भर रहते हैं, विशेषकर महामारी के समय में।"

 

 

लेस्बोस के शर्णार्थियों एवं स्थानीय लोगों के समर्थन में कारितास

 

कारितास हेल्लास के निदेशक ने यूरोप में शरणार्थियों के सबसे बड़े शिविर के जलने के बाद लेस्बोस की स्थिति पर चर्चा की तथा यूरोपीय देशों में साझा जिम्मेदारी हेतु आह्वान किया। लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं जबकि स्थानीय लोग कोरोनोवायरस एवं सामाजिक संघर्ष से भयभीत एवं चिंतित हैं।अधिकारी अस्थायी शिविर का निर्माण कर रहे हैं ताकि बिना छत के रहने वाले पुरूषों, महिलाओं और बच्चों को आश्रय दिया जा सके। हालांकि, स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि वे भीड़भाड़ और मोरिया शिविर में अस्थिर स्थिति से डरते हैं,कारितास हेल्लास के निदेशक मारिया अलवेरती ने वाटिकन रेडियो को बताया कि मोरिया शिविर पूरी तरह नष्ट हो चुका है और करीब 12,000 लोग बेघर हो चुके हैं तथा सड़कों के किनारे डेरा डाले हुए हैं।अलवेर्ती ने कहा कि सैनिकों ने भोजन वितरण की जिम्मेदारी ली है तथा वे स्थानीय लोगों द्वारा उत्पन्न तनाव से निपटने की कोशिश में लगे हैं जो शहर में आप्रवासियों को नहीं चाहते।  

 

प्रदर्शनकारियों एवं सरकारी अधिकारियों से संत पापा की अपील

 

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विभिन्न घटनाओं की याद की। उन्होंने विश्व के विभिन्न हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों की भी याद की और कहा, "विगत सप्ताहों में हमने विश्व के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखे, जो नागरिक समाज में बढ़ती असहजता को दर्शाता है, खासकर, विकट राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति के कारण।" 

संत पापा ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अपनी बातों को शांतिपूर्ण तरीके से, आक्रमण एवं हिंसा को निमंत्रण दिये बिना रखें। उन्होंने सार्वजनिक एवं सरकारी अधिकारियों से भी अपील की कि वे अपने सह-नागरिकों की आवाज सुनें, जिससे कि वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें, मानव अधिकार एवं नागरिक स्वतंत्रता हेतु सम्मान सुनिश्चित कर सकें।

 

इटली के पास्टर रॉबर्टो मालगेसिनी को चाकू घोप के मारा गया

 

पास्टर रॉबर्टो मालगेसिनी  सेंट रोको के चर्च के पास एक गली में मिर्त पाए गए , चाकू से  उनकी गर्दन पर कई वार किये गए ,जिसके कारण  सड़क पर ही उनकी मर्त्यु हो गई । वे 51 वर्षीय थे ,पास्टर को उत्तरी इतालवी सूबा में बेघर और प्रवासियों के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता था। पास्टर की मौत से प्रवासी समुदाय बहुत दुख में है।

 

भारत के प्रसिद्ध धर्मनिरपेक्ष स्वामी अग्निवेश का के निधन

 

आर्य समाज की प्रतिष्ठित हस्ती और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार शाम 6:30 बजे दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलियरी सांइसेज (ILBS) में अंतिम सांस ली. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता के वाइस चांसलर जेसुइट फादर फेलिक्स राज ने कहा, “स्वामी अग्निवेश सही मायने में  एक शिक्षाविद्,  परोपकारी,दार्शनिक व्यक्ति थे जिन्हें देश का सबसे प्रसिद्ध धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक संन्यासी माना जाता था ।

 

 

सिस्टर जेनिफर पिंटो को मैसूरु में मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया

 

मैसूरु प्रांत के उर्सुलाइन फ्रांसिस्कन कॉन्ग्रिगेशन की सिस्टर जेनिफर पिंटो को मैसूरु जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता क्लिनिक के लिए पैनल अधिवक्ता के रूप में चुना गया है और उन्हें मैसूरु में तालुक कार्यालय में मुफ्त कानूनी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। मुफ्त कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्देश्य विभिन्न मुकदमों पर कानूनी मामलों से संबंधित आम जनता को मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान करना है।जहाँ लोग आसानी से पहुँच सकते हैं और इस कानूनी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

Add new comment

2 + 0 =