भारत के ख्रीस्तियों ने दलित मुक्ति रविवार मनाया

कलीसिया, समाज और देश में दलित ख्रीस्तियों के साथ भेदभाव जारी है। भारत के काथलिक, प्रोटेस्टंट और ऑर्थोडॉक्स ख्रीस्तियों ने दलित स्वतंत्रता रविवार मनाते हुए दलित ख्रीस्तियों के लिए न्याय, अधिकार और प्रतिष्ठा की मांग की।भारत के ख्रीस्तियों ने दलित ख्रीस्तियों के प्रति एकात्मता एवं सामीप्य व्यक्त करते हुए 8 नवम्बर को दलित स्वतंत्रता रविवार मनाया। 2017 से भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अनुसूचित जाति-पिछड़ा वर्ग हेतु कार्यालय एवं कलीसियाओं की भारतीय परिषद (प्रोटेस्टंट और ऑर्थोडॉक्स कलीसियाएँ) नवम्बर माह के दूसरे रविवार को दलित स्वतंत्रता रविवार मनाने के लिए एक साथ आये ।

Add new comment

2 + 6 =