पवित्र परिवार का पर्व मनाया गया।

27.12.2020 रविवार सुबह 08:30 सर्वव्यापी कैथौलिक कलीसिया ने आज पवित्र परिवार का पर्व (माता मरिया,संत जोसेफ़ तथा बालक येसु का परिवार) मनाया।  इन्दौर कैथौलिक धर्मप्रान्त ने भी पर्व मनाया। रेड चर्च सहित इन्दौर के नौ कैथौलिक चर्चेस ने कोविड-19 की सावधानी बरतते हुए पर्व मनाया। रेडचर्च में पवित्र मिस्सा में अपने प्रवचन में फादर बीजू मैथ्यू ने बताया जैसे ही बच्चा जन्म लेता है वह उस परिवार रुपी पाठशाला का सदस्य बन जाता है जिस परिवार में वह जन्मा है। परिवार द्वारा वह व्यक्तित्व के सभी गुण प्रेम विश्वास, सहनशीलता, क्षमादान, दयालुता, भाईचारा, ईमानदारी, कर्तव्यों का पालन करना,मेहनत करना सब सीखता है मनुष्य के रुप में अवतरित हुए प्रभु येसु ने भी यह सब सीखा। आज जरूरत है हम अपने पारिवारिक मूल्यों को पहचाने विशेषकर ईश्वर को प्रेम करने और उस पर अटल विश्वास करने का गुण  आईए हम कोविड-19 में सेवारत सभी के लिए प्रार्थना करें। भजनमंडली ने सुमधुर भजन गाये।

Add new comment

1 + 0 =