देश-विदेश और चर्च न्यूज़ | RVA Hindi | RVA News | May 04

  1. संत पिता  ने म्यांमार में शांति हेतु प्रार्थना की अपील की
  2. भ्रष्टाचार रोकने के लिए पोप फ्रांसिस ने दिया नया आदेश:चर्च के अफसर संपत्ति का खुलासा करें, तोहफे भी न लें,
  3. गुजरात के अस्पताल में आग लगने से 18 लोगों की मौत।
  4. देशभर के 60 डॉक्टरों ने बनाया ग्रुप, हर भाषा के होम आइसोलेट कोविड मरीज का वीडियो कॉलिंग से कर रहे मुफ्त इलाज
  5. CHRIST CHURCH CNI के सदस्य श्री बापू परमार जी का 30 अप्रैल को निधन हो गया

 

संत पिता  ने म्यांमार में शांति हेतु प्रार्थना की अपील की

संत पिता ने कहा, "हम मई महीने में प्रवेश कर चुके हैं,  मई  महीना कुँवारी मरियम के प्रति भक्ति व्यक्त करता है। जब भी हम कठिनाई में होते हैं। हम हमारी स्वर्गीय माता से अर्जी करते हैं इस साल मरियम तीर्थस्थलों में महामारी के अंत के लिए तथा   म्यांमार में शांति एवं मेल-मिलाप के लिए प्रार्थना की जीयेगी। माँ मरियम म्यांमार के अधिकारिरयों के हृदय को परवर्तित करे, ताकि वे मुलाकात, मेल-मिलाप एवं शांति के रास्ते पर चलने का साहस पा सकें।"

 

भ्रष्टाचार रोकने के लिए पोप फ्रांसिस ने दिया नया आदेश:चर्च के अफसर संपत्ति का खुलासा करें, तोहफे भी न लें,

रोमन कैथेलिक चर्च के वरिष्ठ पदाधिकारियों में भ्रष्टाचार के संक्रमण को रोकने के लिए पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को आदेश दिया है कि चर्च के सभी उच्च पदाधिकारी अपनी संपत्तियों का खुलासा करें। इस आदेश में कार्डिनल (बड़े पादरी) भी शामिल हैं। इस आदेश के मुताबिक, सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे 50 डॉलर (3750 रुपए) के ऊपर का तोहफा स्वीकार करने से बचें।अपने आदेश में पोप फ्रांसिस ने लिखा है कि सत्यनिष्ठा छोटी बातों में अगर नहीं रहेगी, तो वो बड़े मुद्दों में भी नहीं रह पाएगी। इसी तरह बेईमानी, छोटी या बड़ी नहीं होती। अपनी मंशा जाहिर करते हुए पोप ने कहा है कि वो चाहते हैं कि ईश्वर के काम में जुड़े हुए लोग भ्रष्टाचार से मुक्त रहें, वित्तीय लेनदेन में ईमानदारी और पारदर्शिता बरतें।

 

गुजरात के अस्पताल में आग लगने से 18 लोगों की मौत।

भरूच में कल्याण अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग में सोलह कोविड-19 मरीजों और दो नर्सों की दर्दनाक मौत हो गई। यह आग लगने की दूसरी घटना है जिसमें गुजरात से कई लोग हताहत हुए। इस हफ्ते की शुरुआत में, सूरत के एक निजी कोविड -19 अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। भरूच के अस्पताल में, आग एक आईसीयू वार्ड में लगी और तेजी से चार मंजिला इमारत में फैल गई जहाँ 50 से अधिक COVID-19 रोगियों का इलाज चल रहा था।जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "आग में 16 मरीजों और दो नर्सों सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई।" मृतकों में ग्यारह महिला और सात पुरुष शामिल हैं।आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

 

देशभर के 60 डॉक्टरों ने बनाया ग्रुप, हर भाषा के होम आइसोलेट कोविड मरीज का वीडियो कॉलिंग से कर रहे मुफ्त इलाज

देशभर के 60 युवा एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम होम आईसोलेट कोविड मरीजों के निशुल्क ऑनलाइन इलाज में जुटी हुई है। ये डॉक्टर हर भाषा के मरीज का दवाओं के संबंध में परामर्श दे रहे है। ऐसे मरीजों को मोटिवेट भी किया जा रहा है ताकि वे नेगेटिविटी के शिकार न हो। भोपाल के चिरायु अस्पताल में सेवा देने वाले उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र निवासी एमबीबीएस डॉक्टर राहत पटेल की यह पहल है। इसे स्टूडेंट फॉर सेवा मध्यभारत फ्री काउंसलेशन बॉय डॉक्टर्स फॉर होम आइसोलेटेड कोविड पेशेंट नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स की इस टीम ने अपने नाम, नंबर का पोस्टर शेयर किया हुआ है।

 

CHRIST CHURCH CNI के सदस्य श्री बापू परमार जी का 30 अप्रैल को निधन हो गया

श्री बापू परमार जी मसीही अखबार के सम्पादक थे जिन्होंने वर्षो तक इंदौर समाचार पत्रों में पत्रकारिता की।  स्व. बापू परमार पिछले करीब 30 वर्षों से मसीही अखबार संचालित कर रहे थे। वे कैथोलिक कलीसिया से प्रगाढ़ रुप से जुड़े हुए थे। रेडियो वेरितास एशिया तथा सतप्रकाशन संचार केंद्र, इन्दौर क्रिश्चियन मीडिया फोरम, मसीही एकता मंच इन सब में एक स्तम्भ स्वरूप सेवारत थे। ख्रीस्तीय मीडिया की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

Add new comment

8 + 0 =