देश-विदेश और चर्च न्यूज़ | RVA Hindi | RVA News | April 06

1.    पॉप फ्रांसिस ने कहा पास्का की आशा में निराशा नहीं
2.    फादर स्टेन स्वामी को रिहा करने के लिए हजारों लोगों ने याचिका पर किये हस्ताक्षर।
3.    बीजापुर नक्सली हमले में  24 जवान शहीद
4.    आत्मदर्शन टीवी के माध्यम से पास्का पर्व की आराधना की गई  
5.    इन्दौर में आत्मदर्शन टीवी के द्वारा ईस्टर संडेकी पवित्र मिस्सा का आयोजन ऑनलाइन किया

पॉप फ्रांसिस ने कहा पास्का की आशा में निराशा नहीं

संत पिता  फ्रांसिस ने वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर से पूरे विश्व के लिए पास्का का विशेष संदेश प्रेषित करते हुए कहा, प्रिय भाइयो एवं बहनों पस्का पर्व की मंगलकामनाएं।आज, पूरे विश्व में कलीसिया की उद्घोषणा गूंजित होती है, “येसु, जो क्रूस पर चढ़ाये गये थे, जी उठे हैं, महामारी का प्रसार अब भी जारी है  खास कर गरीबों के लिए, सामाजिक और आर्थिक संकट अपने में जटिल बने हुए हैं। इसके बावजूद हथियारों के युद्ध जो अपने में अपमान जनक हैं, खत्म नहीं हुए हैं।इस जटिल परिस्थिति में, पास्का का संदेश हमारे लिए आशा में उस ठोस घटना की याद दिलाता है जो हमें कभी निराश नहीं होने देती ।

फादर स्टेन स्वामी को रिहा करने के लिए हजारों लोगों ने याचिका पर किये हस्ताक्षर।

2,500 से अधिक प्रभावशाली भारतीयों ने एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें एक विशेष अदालत द्वारा उनकी जमानत अर्जी ठुकराए जाने के बाद जेल में बंद जेसुइट फादर स्टेन स्वामी की रिहाई की मांग की गई है।
एक संघीय आतंकवाद-रोधी मुकाबला एजेंसी, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने 22 मार्च को 84 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिससे उनके स्वास्थ्य, उम्र और जेल में आने वाली अन्य कठिनाइयों की अनदेखी हो गई।हस्ताक्षरकर्ताओं, जिनमें शिक्षाविद, कार्यकर्ता, कलाकार, फिल्म निर्माता, अर्थशास्त्री, पत्रकार, वकील और सेवानिवृत्त नौकरशाह शामिल थे, ने फादर स्टेन स्वामी पर अदालत के फैसले पर अपना विरोध व्यक्त किया, जो महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई की जेल में बंद है।

बीजापुर नक्सली हमले में  24 जवान शहीद। 

बस्तर के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने CRPF और पुलिस के 700 जवानों को घेरकर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 24  जवान शहीद हो गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर दीपक और उनकी टीम भी शामिल थी। दीपक खुद की फिक्र किए बिना अपने साथियों को फायरिंग से सुरक्षित निकालने में जुट गए। इसी दौरान उनके करीब एक ब्लास्ट हुआ और वह शहीद हो गए।स्पेशल DG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने इसकी पुष्टि की है। ये साल 2021 में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला है। शनिवार को जिस जगह पर मुठभेड़ हुई, रविवार को वहां जवानों के पार्थिव शरीर पड़े हुए थे।

आत्मदर्शन टीवी के माध्यम से पास्का पर्व की आराधना की गई। 

शनिवार को शाम 07. 30 बजे कैथोलिक धर्मसमाज, आत्मदर्शन टीवी के माध्यम से ईस्टर (पास्का पर्व) की आराधना की गई  कोविड19 के चलते इन्दौर शहर के सभी कैथोलिक चर्च बन्द हैं  आत्मदर्शन टीवी ने,कैथोलिक धर्मसमाज के लिए ईस्टर आराधना का प्रारम्म कि (फादर सुमित ताहेर ने कहा यह आराधना रात 12. 00 होना चाहिए था किन्तु कोरोना के कारण अभी 07. 30 बजे कर रहे हैं) इसके बाद स्टूडियो की सब लाइट्स बन्द कर दि गये.....फादर सुमित ताहेर ने *नयी रोशनी की प्रतीक ईस्टर कैन्डल (पास्का मोमबत्ती)को प्रज्जवलित किया तत्पशचात इस मोमबत्ती को जल से भरे टब में डुबाकर *नये जल* की रचना की यह *पवित्र नया जल आनेवाले वर्ष में श्रद्धालुओं के पवित्र कार्यों में काम आएगा। 

इन्दौर में आत्मदर्शन टीवी के द्वारा ईस्टर संडे की पवित्र मिस्सा का आयोजन ऑनलाइन किया। 

इन्दौर के कैथोलिक धर्मसमाज के लिये ईस्टर संडे(पास्का रविवार) की पवित्र मिस्सा का आयोजन ऑनलाइन किया  आत्मदर्शन टीवी डायरेक्टर फादर जोबी आनन्द ने पवित्र मिस्सा अर्पित की।अपने प्रवचन में उन्होंने कहा आज आप सब उतने खुश नहीं हैं क्योंकि संसार कोविड19 से पीड़ित है याद रखें हम  पुनर्जीवित प्रभु येसु के पुनरुत्थान का पर्व मना रहे हैं जिन्होंने अपने पापों के कारण नहीं बल्कि हमारी मुक्ति के लिए असंख्य कष्ट सहे हम भरोसा रखें ईश्वर मनुष्य जाति को असीम प्रेम करते हैं हमारा भी फर्ज़ है कि हम उन्हें निष्कपट हृदय से प्यार करें उनके बताए मार्ग पर चलें मैं हमारे सभी देशवासियों और विशेषकर इन्दौर के हर नागरिक के लिए प्रार्थना करता हूँ ईश्वर हम सब को चंगाई प्रदान करें। 
 

Add new comment

2 + 0 =