कार्डिनल ग्रेसियस ने धर्मप्रांतीय स्तर पर सिनॉड का उद्घाटन किया। 

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, मुम्बई महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने सभी काथलिकों से अपील की है कि भारत की कलीसिया को एक सिनॉडल कलीसिया में परिवर्तित किया जाए। कार्डिनल ग्रेसियस ने रविवार 17 अकटूबर को मुम्बई के पवित्र नाम महागिरजाघर में धर्मप्रांतीय स्तर पर सिनॉड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सिनॉड के लिए एक पत्रिका का भी विमोचन किया जिसका शीर्षक है, "एक सिनॉडल कलीसिया के लिए।"
कार्डिनल ने कहा, "कलीसिया को एक सिनॉडल कलीसिया में बदलने के लिए, हमें एक रास्ते पर सभी को सम्मिलित करते हुए एक साथ चलना है, हमें प्रार्थना एवं आराधना में येसु से मुलाकात करना है और पवित्र आत्मा कलीसिया से क्या कहना चाहती है उसे सुनना है। कलीसिया को यों ही सुनने से ज्यादा ध्यान देकर सुनना है।"
संत पिता फ्रांसिस के शब्दों का हवाला देते हुए कार्डिनल ग्रेसियस ने जोर दिया कि सिनॉड आध्यात्मिक आत्मपरख, कलीसियाई सूझ-बूझ की एक प्रक्रिया है जो आराधना, प्रार्थना एवं ईश वचन के साथ संवाद में खुलती है।  
सिनॉड के लिए पत्रिका का प्रयोग दो साल लम्बी सिनॉडल यात्रा के दौरान किया जायेगा जो तीन चरणों में सम्पन्न होगा – धर्मप्राँतीय, महादेशीय एवं वैश्विक स्तर पर एवं इसका समापन रोम में अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

Add new comment

2 + 0 =