Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
ईसाई कैथोलिक समाजजन ने पवित्र रोजरी माला जप का समापन किया।
31 मई, 2021 को जिसमें 29 परिवार के सदस्यों ने ऑनलाइन प्रार्थना में भाग लिया। पवित्र रोजरी माला जप का समापन आदरणीय बिशप चाको एसवीडी (इन्दौर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष) की विशेष प्रार्थना व आशीष के द्वारा किया गया। माता मरियम के पर्व पर मरियम भक्तों को बधाई देते हुए कहा, दुनियां की मुक्ति के कार्यों में प्रभु येसु के साथ कदम से कदम मिलकर, माँ की महान कृपा समस्त मानव जाति पर रही और अंतिम घड़ी तक सदा रहेंगी। हम सब के लिए माँ का प्यार और साथ एक अतुल्य वरदान है।
01 से 31 मई, 2021 एक महीने की प्रार्थना-पवित्र रोजरी माला विनती का आयोजन संत अर्नोल्ड पल्ली विजयनगर के युवा सदस्य मथियास केलवा व उनकी टीम के तत्वाधान में किया गया। ऑनलाइन रोजरी माला जप में माता मरियम की मध्यस्था से कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई। रोजाना लगभग 15 से 20 परिवार के सदस्यों ने भक्तिभाव से इसमें भाग लिया। प्रतिदिन शाम 6 बजे रोज़री माला जप ज़ूम एप्लिकेशन पर आयोजन किया गया। प्रार्थना के दौरान मरियम भक्तों ने ईश्वर की आशीष को अनुभव किया। कई लोगों ने चंगाई का भी आभास किया। मई महीना माँ मरियम को समर्पित किया जाता है।
उपासना कटारा बताती है, प्रार्थना में असीम शक्ति है और यह बिल्कुल ही सच है। मेरे परिवार के कई सदस्य कोरोना महामारी से ग्रसित थे। मैने ऑनलाइन पवित्र रोजरी माला के माध्यम से पिता ईश्वर से प्रार्थना की कि मेरे परिवार की रक्षा करना और बीमारी से दूर करना। प्रभु ने मेरी प्रार्थना सुनी। सभी सदस्यों को कोरोना से लड़ने का साहस मिला। पुनः स्वस्थ्य हो गये हैं और सुरक्षित हैं।
बेंजामिन भाबोर, झाबुआ ज़िले के मेघनगर शहर का निवासी है। अपने अनुभव को साझा करते हुए कहता है, मैं कोरोना संक्रमित था। एक महीने से ज्यादा वक्त ठीक होने में लगा। विश्वास में अटल रहा और दवाई से साथ साथ रोज़ पवित्र रोजरी माला जप में भाग लिया।
ऑनलाइन ज़ूम एप्लिकेशन पर रोजरी माला जप का आयोजन करने में फादर नवीन बलराज, पलाश बेनेडिक्ट, मेबिल जोसेफ, निखिल माल, बेसिल डेनियल, क्रिस्टल डेनियल, रोसी अंथोनी, के.जे वलसम्मा जोसेफ, पुष्पा फ्रांसिस, उपासना कटारा और निशा शेखावत की भी अहम भूमिका रही।
Add new comment