आगामी सिनॉड पर विचार हेतु कार्डिनल परिषद की सभा। 

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने कहा है कि कार्डिनल परिषद ने सोमवार को एक ऑनलाईन सभा में भाग लेकर सिनॉडालिटी पर अगली धर्माध्यक्षीय धर्मसभा पर विचार किया।
सोमवार को कार्डिनल परिषद की ऑनलाईन सभा में संत पापा फ्राँसिस ने भी भाग लिया। वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि "कार्डिनल ऑस्कर रोड्रिगस मराडियागो के कार्य की संक्षिप्त भूमिका प्रस्तुत करने के बाद संत पापा फ्रांसिस ने सिनॉडालिटी पर आगामी सिनॉड के कार्य की शुरूआत पर प्रकाश डाला।"
पोप फ्रांसिस ने वक्तव्य में अपने दो पूर्व भाषणों पर गौर किया ˸ 2015 में धर्माध्यक्षों की धर्मसभा की स्थापना की 50वीं वर्षगाँठ पर दिए गये भाषण एवं पिछले रविवार को रोम धर्मप्रांत के विश्वासियों को दिया गया संदेश।
बयान में कहा गया है कि पोप ने इस बात को स्पष्ट किया कि चिंतन के केंद्र में एक खास विषय का गहरा होना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि कलीसिया को जीने का एक तरीका सीखना, हर स्तर पर एक-दूसरे को सुनना और प्रेरितिक मनोभाव, विशेषकर, याजकवाद और रूढिवादिता के प्रलोभन का सामना करना।  
उसके बाद उपस्थित कार्डिनलों ने सिनॉडल रास्ते के विभिन्न आयामों पर अपने-अपने चिंतन प्रस्तुत किये एवं "सांप्रदायिकता और पक्षपातपूर्ण हितों" को दूर करने की आवश्यकता बतलायी।
आगामी सभा दिसम्बर में निर्धारित की गई है जिसमें उम्मीद की जा रही है कि काडिनल परिषद के सदस्य एक साथ आकर सभा में विचार कर पायेंगे।  
सोमवार को आयोजित ऑनलाईन सभा में कार्डिनल ऑस्कर रोड्रिगस माराडिएगो, कार्डिनल रेनहार्ड मार्क्स, कार्डिनल सीन पैट्रिक ओ माल्ले, कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रसियस, कार्डिनल फ्रिडोलिन अम्बोंगो बेसुंगू, कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन और कार्डिनल जुसेप्पे बेरतोने एवं सचिव धर्माध्यक्ष मार्को मेल्लिनो ने भाग लिया।

Add new comment

2 + 2 =