समय | samay

ईश्वर की प्रार्थना और आराधना के लिए हर वक्त खुला है। कभी भी प्रार्थना  की जा सकती है , चाहे वो  सुबह -दोपहर-शाम या रात हो । सुबह की प्रार्थना सूर्य ऊर्जा से युक्त होती है, और जीवन रूपी बगिया में पुष्प विकसित करती है। हर इंसान  अपने जीवन में कुछ न कुछ प्राप्त करने की चाहत में हमेशा भागता रहता है। चाहे वो धन हो रिश्ते हो शोहरत हो या प्यार हो ।मुसीबत में हम हमेशा ईश्वर को याद करके उस मुसीबत के लिए ईश्वर को ही कोसते है, पर क्या हम अपने अच्छे समय में ईश्वर को याद करते है ? अगर हम 24 घंटो में कुछ समय ईशवर के लिए निकाले तो यकीन मानिये हमारे जीवन हमें शांति जरूरर मिलेगी ।अगर आप सुबह के समय ईश्वर को याद करते हे तो आप एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ आपके दिन की सुरवात करते है तथा सुबह की प्रार्थना हमारे जीवन के लिए वरदान साबित हो सकती है। इसलिए कुछ समय ईश्वर के लिए भी निकाले ।

Add new comment

1 + 8 =