रात 9 बजे सामूहित प्रार्थना हेतु संत पापा का आह्वान

संत पापा फ्राँसिस  (AFP or licensors)संत पापा फ्राँसिस (AFP or licensors)

संत पापा फ्राँसिस ने इटली के लिए विशेष प्रार्थना करने का आह्वान किया है।उन्होंने एक ट्वीट प्रेषित कर कहा, "प्यारे भाइयो एवं बहनो, आज रात 9 बजे, इटली के सभी लोगों के लिए रोजरी की प्रार्थना में आध्यात्मिक रूप से भाग लें। संत मरियम रोगियों का स्वास्थ्य और संत जोसेफ, विश्वास के व्यक्ति हमारे लिए प्रर्थना करें।"

Add new comment

1 + 15 =