संत पापा फ्राँसिस ने  ट्वीट संदेश में प्रार्थना करने एवं दान देने हेतु प्रेरित किया

संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने  ट्वीट संदेश में प्रार्थना करने एवं दान देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, "आज हम प्रभु से उदासीनता में नहीं पड़ने की कृपा के लिए प्रार्थना करें, उस कृपा के लिए कि हम मानवीय पीड़ा का जो भी समाचार प्राप्त करते हैं वह हमारे हृदयों को स्पर्श कर सके और हमें दूसरों के लिए कुछ करने हेतु प्रेरित करे।" "चालीसा काल की यात्रा, सबसे कमजोर लोगों के प्रति उदार बनना भी है।"

Add new comment

11 + 3 =