प्रभु से मुलाकात के आनन्द एवं स्वतंत्रता की साक्ष्यी, संत बकिता

संत जोसेप्पिना बकिता

आज कलीसिया में संत जोसेप्पिना बकिता का पर्व मनाया जाता है जो मानव तस्करी की शिकार लोगों की संरक्षिका मानी जाती हैं। संत पापा फ्राँसिस ने एक ट्वीट प्रेषित कर गुलामी को तोड़ने हेतु प्रार्थना की।आज कलीसिया में संत जोसेप्पिना बकिता का पर्व मनाया जाता है जो मानव तस्करी की शिकार लोगों की संरक्षिका मानी जाती हैं। संत पापा फ्राँसिस ने एक ट्वीट प्रेषित कर गुलामी को तोड़ने हेतु प्रार्थना की।उन्होंने संदेश में लिखा, "संत बकिता मानव तस्करी की शिकार लोगों की संरक्षिका, जिन्होंने गुलामी झेली तथा प्रभु से मुलाकात के आनन्द एवं स्वतंत्रता का साक्ष्य दिया। हम प्रार्थना करें कि सभी लोग इस आनन्द को प्राप्त कर सकें एवं गुलामी की जंजीर को तोड़ डालें।"  

Add new comment

8 + 0 =