संत पापा फ्राँसिस संदेश

प्रतीकात्मक तस्वीर

“मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो और मुझसे सीखो। मैं स्वभाव से नम्र और विनीत हूँ। इस तरह तुम अपनी आत्मा के लिए शांति पाओगे।” (मत्ती11:29)
संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 5 फरवरी को ट्वीट प्रेषित कर प्रभु की दीनता और निर्धनता पर प्रकाश डालते हुए ख्रीस्तियों को नम्र और दीन-हीन बनने की प्रेरणा दी।
संदेश में उन्होंने लिखा, “एक गरीबी है जो हमारे अस्तित्व से जुड़ी है जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए, एक और तरह की गरीबी है जिसकी हमें चाह करनी चाहिए, जो हमें दुनियावी वस्तुओं से स्वतंत्र करती है  ताकि हम दूसरों को प्रेम कर सकें।”

Add new comment

10 + 1 =