हमारी मुक्ति का रास्ता

क्रूस

संत पापा फ्राँसिस ने 30 जनवरी के ट्वीट संदेश में विश्वासियों से विनम्र बनने का आह्वान करते हुए क्रूस से नहीं डरने की सलाह दी।उन्होंने संदेश में लिखा, "तुम जिस नाप से नापते हो उसी नाप से तुम्हारे लिए भी नापा जाएगा। (मार. 4˸24) हम क्रूस से नहीं डरने की कृपा के लिए प्रार्थना करें, अपमान को सहने की शक्ति से लिए याचना करें, क्योंकि यही वह रास्ता है जिसको उन्होंने हमारी मुक्ति के लिए चुना है।"

Add new comment

7 + 4 =