संत पापा ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की

कोरोना वायरस से प्रभावित पीड़ित

संत पापा फ्राँसिस ने चीन में फैले कोरोना वायरस से प्रभावित पीड़ितों और महामारी को रोकने हेतु राष्ट्र की प्रतिबद्धता एवं सभी लोगों के लिए प्रार्थना की। संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रागँण में देवदूत प्रार्थना के बाद कहा, "मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करना चाहता हूँ और उन लोगों के करीब रहना चाहता हूँ, जो चीन में फैले वायरस के कारण बीमार हैं। पिता ईश्वर सभी मृतकों को अपने राज्य में स्वागत करें। पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति मिले। इस महामारी से निपटने के लिए पहले से ही लगाई गई चीनी समुदाय की महान प्रतिबद्धता को बनाए रखने का बल प्रदान करे।"चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि नए कोरोनावायरस के प्रसार की क्षमता मजबूत हो रही है और संक्रमण बढ़ सकता है।चीन में लगभग 3000  लोग संक्रमित हुए हैं और मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है।चीन के बाहर थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस में भी कोरोना वायरस प्रभावित कुछ मामलों की सूचना मिली है। इस महामारी को रोकने के लिए दुनिया भर में स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रयास जारी है।कोरोना वायरस से खतरा बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसकी पहचान अभी भी पुरी तरह से नहीं हो पाई है, जैसे कि यह कितना खतरनाक है और लोगों के बीच यह कितनी आसानी से फैलता है। यह निमोनिया का कारण बन सकता है, जो कुछ मामलों में घातक रहा है।

Add new comment

7 + 0 =