आराधना करने का सही तरीका

संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट संदेश में ईश्वर की आराधना करने का महत्व बतलाते हुए आराधना करने का सही तरीका बतलाया। जब कभी हम प्रार्थना करने जाते हैं तब अक्सर हम प्रभु के सामने बहुत सारी मांगों को रखते हैं जिनमें से अधिकतर भौतिक आवश्यकताएँ होती हैं।  "आराधना करने का अर्थ है येसु के पास निवेदनों की एक लम्बी सूची के साथ नहीं जाना बल्कि एक आग्रह के साथ जाना कि उनके साथ संयुक्त हो सकें।  "आराधना में हम प्रभु को अपने प्रेम द्वारा परिवर्तन लाने दें, हमारे बीच अंधकार में ज्योति जलाने, दुर्बलता में बल प्रदान करने और परीक्षाओं के बीच साहस देने दें।"

Add new comment

11 + 8 =