ईश्वर की निकटता का उत्सव

बालक येसु

क्रिसमस द्वार पर है, इसकी तैयारी के अंतिम दौर पर संत पापा ने सभी ख्रीस्तियों को अपने पारिवारिक प्रेम के साथ-साथ पड़ोसी प्रेम को भी ठोस रुप से पदर्शित करने के लिए प्रेरित किया।,“गौशाले में येसु के जन्म का दृश्य हमें याद दिलाता है कि ईश्वर स्वर्ग में अदृश्य नहीं रहे, बल्कि पृथ्वी पर उतर आए और मनुष्य बन गए। गौशाले का दृश्य स्थापित करना ईश्वर की निकटता का उत्सव मनाना है।”

Add new comment

11 + 3 =