माता मरियम हमें शांति एवं बंधुत्व के रास्ते पर चलने में मदद दे

प्रतीकात्मक तस्वीर

संत पापा ने लोरेटो की माता मरियम की जयन्ती की याद करते हुए लिखा, "लोरेटो की हमारी माता मरियम हमें शांति एवं बंधुत्व के रास्ते पर चलने में मदद दे, जो स्वीकृति एवं क्षमाशीलता, दूसरों के प्रति सम्मान एवं प्रेम पर आधारित हो। वे परिवारों को जीवन की आशीष प्रदान करें और उन सभी लोगों को सहायता एवं सांत्वना दे जो जरूरतमंद हैं।
 

Add new comment

5 + 0 =