भारत ने किया एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण

स्पाइक गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल

महू (इंदौर) मध्यप्रदेश के महू में भारतीय सेना ने स्पाइक गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल ( anti tank guided missiles ) का परीक्षण किया। यह मिसाइल भारतीय सेना के बेड़े में हाल ही में शामिल हुई है। इसे जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तैनात किया गया है।मध्यप्रदेश के महू में सैनिक छावनी है। जिसे अब डा. अंबेडकर नगर नाम से जाना जाता है। भारतीय सेना ( Indian army ) ने यहां बुधवार को स्पाइक गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

कितनी शक्तिशाली है यह मिसाइल
भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुई यह मिसाइल इजराइल में बनी है। स्पाइक नाम की इस मिसाइल को जम्मू-कश्मी में उत्तरी कमान के युद्ध क्षेत्र में एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर तैनात किया गया है। इससे पाकिस्तान के साथ लगी भारत की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो गई है। इस मिसाइल को दागो और भूल जाओ जैसे शब्दों से पुकारा जाता है। यह पूरी तरह से पोर्टेबल है और शक्तिशाली इतनी है कि टैंक को नष्ट कर सकती है और 4 किलोमीटर के दायरे में बंकर को भी तबाह कर सकती है।

भारत के बालाकोट में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी शिविरों पर हवुई हालों के बाद से ही भारतीय सेना की ओर से सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाने बाद से इस मिसाइल की जरूरत महसूस की जा रही थी। एटीजीएमएस की मारक क्षमता चार किमी तक है और इनका इस्तेमाल एलओसी के करीब बंकर, शेल्टर, घुसपैठ के अड्डों और आतंकवाद प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करने के लिए किया जा रहा है।

Add new comment

3 + 12 =